Nitya Samachar UK
ऋषिकेश-लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत बैराज पुल पर आगरा के रिटायर्ड आईएएस अफसर के बेटे के साथ गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मारपीट का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि वन विभाग में तैनात दो दरोगाओं पर लगा है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं वन विभाग ने दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच बहस बाजी करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश आगरा के रिटायर्ड आईएएस अफसर एसपी यादव के पुत्र विकास कुमार 29 मार्च को अपने दो साथियों सहित हरिद्वार जाने के लिए बैराज पुल पर पहुंचे। इस दौरान वन विभाग के चेक पोस्ट पर तैनात एक दरोगा अनिल कुमार और हरीश कुमार ने कार को हरिद्वार की ओर जाने से रोक लिया। आरोप है कि विकास कुमार और उसके साथियों से दोनों दरोगाओं ने पहले बदजुबानी की। मामला बढ़ा तो फिर बात गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी देने तक पहुंच गई। विकास कुमार के साथियों ने घटना की वीडियो बनानी शुरू करी तो दोनों दरोगाओं पर मोबाइल छीनकर तोड़ने के साथ नशे में धुत होने का आरोप भी लगा। लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि विकास कुमार की ओर से लिखित तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों वन दरोगाओं पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक संदीप कुमार को सौंपी गई है। वही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के उप निदेशक अमित कंवर ने मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया है।