
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरासू पुल के पास कुललानी कोटा गांव के रहने वाले चाचा भतीजी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। चाचा भतीजी के चप्पल जूते और बैग गंगा किनारे मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि चाचा भतीजी गंगा में बह गए हैं एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल अभी तक चाचा भतीजी का कुछ पता नहीं चला है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम को गुरुवार की शाम 5:30 बजे सूचना मिली की यमकेश्वर के कुललानी कोटा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय मनीष और उनकी 12 वर्षीय भतीजी शिवानी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। उनके जूते चप्पल और बैग सिरासु पुल के पास गंगा के किनारे मिले हैं। इसलिए गंगा में डूबने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। पूछताछ के बाद एसडीआरएफ ने गंगा में रात करीब 9 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर चाचा भतीजी का गंगा में कुछ पता नहीं चला। घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुसाई ने बताया कि चाचा भतीजी गूलर में सामान खरीदने के लिए गांव से आए थे। वापसी में दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। उनके साथ क्या हुआ है इस बारे में जानने के लिए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि रात करीब 9 बजे तक गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शुक्रवार की सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाकर चाचा भतीजी की तलाश की जाएगी।