Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज गढ़वाल विक्रम टैम्पो वैलफेयर ऐसोसिएशन ऋषिकेश के कार्यालय में उच्च न्यायालय द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य 31 मार्च 2023 तक विक्रम टैम्पो को हटाने का जो फैसला लिया था उस पर रोक लगाकर विक्रम टैम्पो मालिको को राहत दी है।
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल NGT के आदेश पर राज्य मे पंद्रह साल और दस साल से ज्यादा हो चुके डीजल चलित विक्रमो को राज्य से 31 मार्च 2023 तक हटाने का जो आदेश दिया था उस के विरूद्ध गढ़वाल विक्रम टैम्पो महासंघ और उससे संबंधित युनियनो द्वारा उच्च न्यायालय में पैरवी की जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा आज उस आदेश पर रोक ( स्टे ) लगा दिया हैं।
इस मौके पर विक्रम और टैम्पू मालिकों की ओर से पैरवी करने के लिए गढ़वाल विक्रम टैम्पो महासंघ के अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत,रामझूला विक्रम युनियन अध्यक्ष सुनील शर्मा,गढ़वाल विक्रम युनियन उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सजवाण,कोषाध्यक्ष हरिमोहन ( टीटु ),पंकज वर्मा,गोविन्द पयाल,अमित पाल,भूदेव गोस्वामी का विक्रम मालिको द्वारा फूल मालाओ और मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।