Nitya Samachar UK
देहरादून:बजट सत्र के दौरान अचानक कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास की तबीयत बिगड़ गई,उनको सांस लेने हो रही दिक्कत के बाद आनन फानन में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है,जानकारी के मुताबिक सदन में कैबिनेट मंत्री को घुटन महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल सदन से बाहर लाया और विधानसभा कुछ देर विधानसभा की गैलरी में बैठाया गया।
सदन के बाहर काफी देर बैठने के बावजूद भी जब उन्हें कोई राहत नहीं मिली तो मंत्री को एंबुलेंस बुलाकर मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के PRO अंकित नागरकोटी ने बताया कि मंत्री को सदन के भीतर घुटन महसूस हो रही थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
PRO के मुताबिक बीते कुछ दिनों से व्यस्तता के कारण मंत्री चंदन राम दास की दिनचर्या बेहद प्रभावित हुई है, जिससे उन्हें बुखार और सदन में उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ महसूस हो रही थी, फिलहाल उनकी सहेत में सुधार हो रहा है।
बता दें कि सदन की कार्यवाही उत्तराखंड विधानसभा भवन के अस्थाई बिल्डिंग में चल रहा है,यहां पर सुविधाओं का काफी अभाव है,सदन में 70 विधायकों के बैठक के लिए बहुत ज्यादा जगह नहीं है।