Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:
देहरादून के आमवाला में पानी के तेज बहाव में बही दो बच्चियों की तलाश में SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन
देहरादून में तरला आमवाला रायपुर में दो बच्चियाँ के नाले के तेज बहाव में बह जाने की सूचना पर SDRF पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
गौरतलब है कि तेज़ नाले का पानी अचानक आने से उसमें दो बच्चियां 1. रचना 8 वर्ष. 2.खुशी 7 वर्ष बह गई। SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में पानी का भाव बहुत तेज है, परन्तु टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है।दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।