Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आगामी कांवड यात्रा को लेकर थाना मुनी की रेती पुलिस द्वारा यातायात प्लान ,पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देकर कांवड़ मेला ड्यूटी हेतु बनाए गए एसपीओ को वितरित की गई टीशर्ट और कैप.
आज से कावड़ मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है, कांवड़ मेला 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ मेला 2022 ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस की ब्रीफिंग लेकर कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर कांवड़ मेला 2022 पुलिस के सहयोग हेतु बनाए गए 25 विशेष पुलिस अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा टी-शर्ट एवं कैप देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान निम्न एसपीओ सुनील कंडवाल,प्रदीप कुमार, राजीव रस्तोगी,प्रेम सिंह, मंगल सिंह रावत, दिनेश कुमार, बलराम शर्मा, सुखबीर सिंह,संजीव भंडारी, प्रवीण सिंह, रामगढ़,आनंद सिंह बिष्ट, संजीव शर्मा,रमेश कुमार, सुधीर बाबू, सुनील चौधरी और प्रदीप गौड़ मौजूद रहे।