Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मां गंगा की पवित्रता को तार तार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पर्यटक गंगा किनारे शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। जिनको गंगा में राफ्टिंग करने वाले गाइड शराब पीने से मना भी कर रहे हैं। फिर भी पर्यटक अपनी हरकत से बात नहीं आए। पकड़े जाने पर पर्यटक बहस भी करते हुए वीडियो में दिखाई दिए।
बता दें की मां गंगा की पवित्रता को तार-तार करने का यह पहला वीडियो सामने नहीं आया है। पहले भी इस प्रकार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जिससे मां गंगा की आस्था को ठेस पहुंची है। पुलिस का दावा रहता है कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत गंगा किनारे शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फिर भी चोरी छिपे पर्यटक इस भरी गर्मी में मां गंगा की मर्यादा का उल्लंघन कर रहे है। जो वीडियो आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रही है उसमे साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पर्यटक किस प्रकार धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। शराब पी रहे एक पर्यटक ने तो माथे पर टीका तक लगाया है।
सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो एक राफ्टिंग गाइड के द्वारा बनाई गई है। जिसने मां गंगा की पवित्रता को तार-तार होते हुए देखा तो उसने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और पर्यटकों को मां गंगा के किनारे शराब नहीं पीने का सबक सिखाया।