Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के प्रगति विहार में देश की जानी मानी कार कंपनी टोयोटा ने अपना शोरूम में सबसे सस्ती XUV को लॉन्च कर दिया है।आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने गाड़ी की लॉन्चिंग की है।
गुरुवार को प्रगति विहार में कार कंपनी टोयोटा ने टी स्पर्श नाम से खुई अपने शोरूम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल को आमंत्रित किया ,शो रूम में पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष ने रिबिन काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। शोरूम संचालकों की ओर से मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रसिद्ध कंपनी की कार का शोरूम ऋषिकेश में खुलने सौभाग्यशाली है। पहाड़ और शहर के ग्राहकों को अब टोयोटा कंपनी की कार लेने के लिए राजधानी देहरादून और अन्य शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
मौके पर कंपनी ने अपनी नई कार अर्बन क्रूजर की लॉन्चिंग भी नए शोरूम में की। ग्रुप ट्रेनर रहबर खान ने बताया कि इस कार की काफी सारी विशेषताएं हैं। जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता हासिल करेगी।