Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश कानपुर से हरिद्वार कथा सुनाने आए एक परिवार के दो बच्चे गंगा में डूब गए। एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में गोता लगाकर एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे बच्चे का शव अभी गंगा में लापता है। जिसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि हरिद्वार में परमार्थ घाट के पास दो बच्चे गंगा में डूबने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे कानपुर के रहने वाले हैं। जिनके नाम 13 वर्षीय हर्ष और 15 वर्षीय नमन है। जो अपने परिवार और माता-पिता के साथ कथा सुनने के लिए आए थे। माता-पिता कथा सुनने के लिए पंडाल में बैठे थे और दोनों बच्चे गंगा में नहाने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उनको तैराकी का शौक चढ़ा और वह गंगा में डूब गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि हर्ष का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि नमन की तलाश गंगा में जारी है।
एस डी आर एफ(SDRF)डीप डाइबर पंकज बिष्ट द्वारा 15 से 20 फीट गहराई में जाकर एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है, टीम द्वारा शव को जिला पुलिस को सुपर्द कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है,दूसरे की तलाश जारी है,परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद है,डूबने वाले नाबालिग का नाम हर्ष पुत्र राकेश उम्र 13 बर्ष ग्राम सपाई, थाना विधनु कानपुर है जिसका शव बरामद कर लिया गया है,वहीं दूसरे नाबालिग का नाम,नमन पुत्र प्रदीप उम्र 15 वर्ष ग्राम सराय , थाना कल्याण पुर, जिला कानपुर का सर्च ऑपरेशन जारी है।