Nitya Samachar UK
ऋषिकेश 13 मार्च 2024:आईडीपीएल फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल से कूद कर अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। दो कंप्यूटर चोरी कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। पकड़े जाने पर दोनों चोरों ने फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात पीआरडी के जवानों पर पेचकश से हमला कर दिया। घटना में एक पीआरडी के जवान के पैर और दूसरे के छाती पर वार हुआ है। दोनों को गुम चोट आई है। इस चोरी की घटना पर आईडीपीएल की वेलफेयर सोसाइटी ने संदेह जताते हुए कई सवाल खड़े किए हैं।
देर रात 10 बजे आईडीपीएल में फैक्ट्री की बाउंड्री वाल से कूद कर कुछ अज्ञात चोर अंदर घुस गए। लाइट नहीं होने की वजह से चोरों ने फैक्ट्री का कोना-कोना खंगाला। इस दौरान सुरक्षा कर्मी चेकिंग के लिए अंदर पहुंचे तो टॉर्च की लाइट देखकर चोर छुप गए। पकड़े जाने पर दो चोरों ने पीआरडी के सुरक्षाकर्मियों पर पेंचकश से हमला कर दिया। जिनको अन्य पीआरडी के जवानों ने चोरी किए गए कंप्यूटर के साथ दबोच लिया। घायल हुए पीआरडी के जवानों ने बताया कि चोरों की संख्या 4 से 5 के बीच थी। बाकी चोर भाग गए हैं। घटना की जानकारी उन्होंने अपने अधिकारियों को दे दी है। सरकारी अस्पताल में जाकर उन्होंने अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया है। डॉक्टर ने अंदरूनी चोट बताइ है। पीआरडी के जवानों ने बताया कि लाइट नहीं होने की वजह से कई बार चोर फैक्ट्री के अंदर घुसकर चोरी का प्रयास कर चुके हैं। जिनके पास कई बार हथियार भी देखे गए हैं। फैक्ट्री के आसपास कई बार गुलदार भी देखा गया है। जिसकी वजह से पीआरडी के जवानों को अपनी जान का खतरा भी सता रहा है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि चोरी का यह मामला संज्ञान में आया है। चोरों की गिरफ्तारी और उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष कोतवाली में तहरीर देने गए हैं। तहरीर के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर आईडीपीएल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वायु राज ने बताया कि आईडीपीएल कॉलोनी को खाली करने का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट ने आईडीपीएल में नौकरी करने वालों का डाटा कोर्ट में सबमिट करने के लिए कहा है। संभवतः डाटा कोर्ट में सबमिट ना करना पड़े इसलिए सुनियोजित तरीके से यह चोरी करवाने का प्रयास किया गया है।