Nitya Samachar UK
हरिद्वार:हरिद्वार के एआरटीओ(ARTO)कार्यालय में मारपीट किये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है,वीडियो में एआरटीओ (ARTO) रत्नाकर सिंह, एसआई प्रवर्तन मुकेश वर्मा के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं,यह घटना रविवार की बताई जा रही है, घटनास्थल भी एआरटीओ कार्यालय परिसर का ही बताया जा रहा है,
https://fb.watch/nqCSo5A7kn/?mibextid=ZbWKwL
वायरल वीडियो में एआरटीओ(ARTO)रत्नाकर सिंह जहां मार पिटाई और गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं कई अन्य पुलिसकर्मी भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. एआरटीओ रत्नाकर सिंह और एसआई मुकेश वर्मा के बीच किस बात पर झगड़ा हुआ और हालात मारपीट तक क्यों पहुंचे, यह अभी पता नहीं चला पाया है.मगर ऐसे क्या हालात हुए कि एक अधिकारी ने सारी मर्यादा को तार तार करते हुए अपने ही मातहत अधिकारी के साथ इस तरह से हाथापाई की और अब इस हाथापायी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहीं जब इस विषय पर हरिद्वार के जिला अधिकारी धीराज सिंह गबर्याल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. वीडियो की पड़ताल की जा रही है. आखिर क्यों इस तरह की स्थिति एआरटीओ परिसर में बनी और यह कब का वीडियो है. इन सब पहलुओं की जांच हो रही है. इसके साथ ही हरिद्वार के जिलाधिकारी ने एडीएम को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.