Nitya Samachar UK
ब्यूरो रिपोर्ट:जेसीबी हटाने को लेकर हुए विवाद में भाई ने ही भाई की जान ले ली,यह मामला हल्द्वानी के सैजना गांव के रास्ते में जेसीबी खड़ी करने के विवाद में परिजनों के साथ मझौले भाई की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी, बचाव के लिए आए मृतक की पत्नी और बच्चे भी इस हमले में घायल हो गए, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, वहीं छह आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
हल्द्वानी के सैजना गांव के पूर्वी छोर पर नबी हसन पुत्र छोटे हसन का घर है, नबी हसन के परिवार में पत्नी परवीन 3 पुत्र फुरकान इमरान और रिजवान रहते हैं, नबी हसन ईट भट्ठे पर मजदूरी करता था जबकि बेटा जामाल हसन अपना वाहन चलाता है, पास में ही नबी हसन का बड़ा भाई जमाल हसन उसकी पत्नी रामीशा बानो व 5 पुत्र ताजुद्दीन,रियाजउद्दीन, सलमान, शहाबुद्दीन और कलामुद्दीन रहते हैं,
बताया जा रहा है कि देर रात करीब 11:00 बजे नबी हसन का पुत्र फुरकान मंडी में सब्जी लेने के लिए जा रहा था रास्ते में उसके ताऊ रिजवान हसन की जेसीबी खड़ी थी,फुरकान ने रास्ते से जेसीबी हटाकर किनारे खड़ी करने के लिए कहा था,इसी बात पर विवाद हो गया कुछ ही देर में लाठी डंडे चलने लगे जिसमें नबी हसन उनकी पत्नी परवीन पुत्र फुरकान और इमरान बुरी तरह घायल हो गए, बाद में सभी घायलों को सीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नबी हसन को हायर सेंटर रेफर कर दिया, परिजनो ने नबी हसन को घर ले गए, देर रात जब नबी हसन की तबीयत बिगड़ी सीएससी ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया देर शाम पुलिस ने जमानत सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, फुरकान के चाचा ताऊ समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है,तहरीर में बताया गया है कि मंगलवार की रात उसके ताऊ जमाल हसन और जमाल हसन के पुत्र ताजुद्दीन शहाबुद्दीन के अलावा ताई रामिशा बानो, चाचा वली अहमद, दमाद तौफीक ने एक राय होकर रास्ता बंद कर दिया, पिता नबी हसन ने रास्ते जैसी भी हटाने के लिए कहा तो सभी ने उन पर हमला कर दिया, इस हमले में पिता नबी हसन की मौत हो गई, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।