Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज दिनांक 18 मई 2022 को एसडीआरएफ टीम को थाना लक्ष्मण झूला से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज के पास गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी मातबर सिंह के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। सर्चिंग के दौरान घटनास्थल पर 02 शव दिखाई दिए ।
एसडीआरएफ टीम द्वारा बैराज में रोप के माध्यम से उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों अज्ञात शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
टीम प्रभारी द्वारा बताया गया कि उक्त शवों में से एक शव एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है व दूसरा शव 12 से 14 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। दोनों शवों को देखने से उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष प्रतीत हो रही है।
एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम में आरक्षी मातबर सिंह, जितेंद्र सिंह, शिवम सिंह, प्रदीप सिंह, अमित कुमार, शामिल रहे।