Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:जिले के कप्तान दलीप सिंह कुमार के निर्देश पर अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ रायवाला पुलिस अभियान चला रही है,इस अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को 6.21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है,पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
रायवाला थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की मोतीचूर के हाथीगली तिराहे के पास गश्त,संदिग्ध व्यक्ति,वाहनो की चैकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति को चैकिंग के लिये रोका गया तो उसके हाथ में पकडी हुई पन्नी को खोल कर देखा तो उसमें चूर्ण नुमा पदार्थ है,जो कि देखने पर स्मैक जैसा प्रतीत हो रहा है।उक्त व्यक्ति द्वारा स्मैक को दवाई बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी । पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जोनी पुत्र गंगाराम निवासी जोगिया मंडी मंसादेवी पैदल मार्ग हरिद्वार हाल पता –इंटर कालेज वाली रोड हरिपुर कला बताया गया। व्यक्ति से बरामद 06.21 ग्राम अवैध स्मैक विना लाइसेंस के इतनी अधिक मात्रा में बरामद हुआ यही कारण है की उसके विरूद्ध थाना रायवाला में धारा-8/21 NDPS Act बनाम जोनी दर्ज किया गया।
अभियुक्त से बरामद अवैध स्मैक के संवध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि यह स्मैक मैं मुरादावाद के आर्मी कैट एरिया के पास मगरमच्छ वाली गली के आस पास से 02 लडकियो से खरीद कर लाया हूं, वह लडकिया अक्सर वहीं मिलती हैं और पुलिस से पकडे जाने के डर से किसी को अपना नाम पता नही बताती हैं,आरोपी ने बताया की मै नशे का आदी हूं और नशे के लिये स्मैक खरीदता व बेचता हूं।