ऋषिकेश:जिले के कप्तान दलीप सिंह कुमार के निर्देश पर अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ रायवाला पुलिस अभियान चला रही है,इस अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है,पुलिस ने युवक के खिलाफ NDPS ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया की पुलिस टीम द्वारा एचपी पेट्रोल पंप खांड गांव से हरिद्वार की ओर जाने वाली सड़क पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिंग के दौरान एक कार सं0-UKO7-AW-4939 जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी,कार को चैकिंग के लिये रोका गया तो उसके द्वारा पुलिस को चैकिंग करता देख वाहन को मोड़ कर वापस जाने लगा तो पुलिस टीम द्वारा दौड़ कर वाहन को रोक लिया गया।उक्त वाहन में 03 युवक सवार थे। जिनके द्वारा पुलिस को देखकर कुछ सामान फेंकना का प्रयास किया गया। इस टीम द्वारा उनके हाथ पकड़कर हाथों की मुट्ठी खुलवाकर देखा तो हाथों में पन्नी में हल्के भूरे रंग का डलीनुमा व पाउडर नुमा पदार्थ मिला क्योंकि दिखने में स्मैक जैसा प्रतीत हो रहा था। जिसे इनके द्वारा दवाई बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी । पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों की तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा तो कार की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम देवेंद्र पोखरियाल उर्फ भट्टी पुत्र जीत सिंह निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 31 वर्ष बताया। व अन्य दो व्यक्तियों ने अपना नाम दीपक सिंह रावत उर्फ दीया पुत्र धनपाल सिंह निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 27 वर्ष, सुभांकित रावत उर्फ मन्नू पुत्र नरेंद्र सिंह रावत निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 27 वर्ष बताया।
तीनों व्यक्तियों से बरामद 13 ग्राम अवैध स्मैक विना लाइसेंस के इतनी अधिक मात्रा में बरामद हुआ है। तीनों के खिलाफ रायवाला पुलिस ने धारा-8/21/60 NDPS Act में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।