Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बापूग्राम गली नंबर एक के पास प्राथमिक विद्यालय में अचानक करीब 10 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया। स्कूल में मौजूद बच्चे अजगर को देखने के लिए क्लास छोड़ छोड़कर भागने लगे।
अनहोनी की आशंका को देखते हुए अध्यापकों ने किसी तरह बच्चों को समझा कर क्लास के अंदर भेजा। कुछ ही देर में अजगर स्कूल के पेड़ पर चढ़ गया। स्कूल में अजगर होने की सूचना मिलते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ स्कूल के बाहर अजगर को देखने के लिए जमा हो गई। राह चलते लोग भी पेड़ पर अजगर को बेहद ही गौर से देखते हुए नजर आए। लोगों ने अजगर को मोबाइल में कैद करने के लिए जमकर तस्वीरें और वीडियो भी बनाई। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लोगों को अधिकार से दूर किया और पास में नहीं आने के लिए जागरूक भी किया। वन विभाग के कर्मचारी कमल राजपूत ने बताया कि अजगर पेड़ पर काफी ऊंचा चढ़ गया था। स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे। अजगर को देखने के लिए काफी भीड़ भी लगी हुई थी। इसलिए शाम के समय अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है। बताया बरसात का सीजन चल रहा है। ऐसे में सांप हो या कोई और जीव जंतु धरती की तपिश को बर्दाश्त नहीं कर पाते। इसलिए वह गर्मी से बचने के लिए कई बार रेंगते रेंगते रिहायशी इलाकों में भी पहुंच जाते हैं।