Nitya Samachar UK
ब्यूरो रिपोर्ट:रामनगरी में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। खुली हुई रेलवे क्रासिंग से एक ट्रेन धड़धड़ाते हुए गुजर गई और गेटमैन सोता रहा। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन क्रासिंग पार नहीं कर रहा था।वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद रेल प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। स्थानीय रेल अधिकारियों की एक टीम ने इस प्रकरण की पड़ताल कर जांच रिपोर्ट मंडल मुख्यालय लखनऊ भेज दी गई है।
रेलवे की संरक्षा में इतनी बड़ी चूक
गेट खुला रहा, ट्रेन धड़धड़ाती हुई पार
अयोध्या की रानोपाली क्रॉसिंग की घटना pic.twitter.com/5wWXumG3ab— Pawan Tiwari🇮🇳 🇮🇳 (@pawan_pawant) April 25, 2022
एक रेल अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोषी पाते हुए गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन कार्रवाई को लेकर अभी किसी अधिकारी की ओर से अधिकृत बयान नहीं दिया गया है। वहीं इस मामले में ट्रैक मेंटेनर्स एसोसिएशन के महामंत्री दीपक शुक्ला ने कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ट्रेन का संचालन एक सिस्टम के तहत होता है, जिसमें कई जिम्मेदार रेल अधिकारी एवं कर्मी शामिल होते हैं। इसलिए मामले की विस्तृत जांच करा कर सभी कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। सिर्फ गेटमैन पर दोषारोपण करना अनुचित है।
वीडियो रामनगरी की रानोपाली रेलवे क्रासिंग का बताया जा रहा है। वीडियो एक युवक ने बनाया है, जो बता रहा है कि यह घटना रानोपाली रेलवे क्रासिंग की है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि गेटमैन कमरे में सो रहा है। वीडियो बनाते हुए युवक जब उसके कमरे में पहुंचा तो गेटमैन उठा और रेलवे बैरियर बंद करने के लिए पहुंचा। वीडियो की सत्यता की पड़ताल रेलवे की ओर से आरंभ करा दी गई है। रेलवे के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक की ओर से इस प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी गई है।
प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि घटना रविवार देर रात की है। ट्रेन की पहचान सरयू एक्सप्रेस के रूप में हुई है। यह ट्रेन प्रयागराज से मनकापुर के बीच चलती है। पहले इस ट्रेन के फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस होने का अंदाजा लगाया जा रहा था। ट्रेन जब गुजरी उस समय गेटमैन हजारीलाल की ड्यूटी थी। यह फाटक रेलवे इंजीनियरिंग अनुभाग का है, जो क्लोज टू रोड ट्रैफिक की श्रेणी में आता है। यह रेलवे फाटक सिर्फ स्टेशन मास्टर की अनुमति से ही खोला जा सकता है।