

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:गंगा में पर्यटकों के डूबने सिलसिला जारी है,आज सुबह गाजियाबाद का रहने वाला एक पर्यटक जो गंगा में नहाते वक्त डूब गया,पुलिस की टीम मौके पर पंहुच गई है,वहीं SDRF की टीम ने भी रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुनि की रेती स्थित नीम बीच के पास लोनी गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आया एक BA का छात्र गंगा में नहाते वक्त डूब गया,छात्र का नाम अंकुश पुत्र सुभाष है जो 22 वर्ष का बताया जा रहा है,मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया की इस घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पंहुची और SDRF को बुलाया,SDRF इंचार्ज कविंद्र सजवाण भी अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया,हालांकि छात्र का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
आपको बता दें गंगा में लगातार पर्यटकों के डूबने की वजह सिर्फ और सिर्फ लापरवाही है,पर्यटक जहां घाट नहीं हैं वहां नहाने के लिए चले जाते हैं,जिस वजह से उनको अपनी जान गंवानी पड़ रही है,जबकि पुलिस के द्वारा खतरे की जगह पर चेतावनी साफ तौर पर लिखी हुई है।
