
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की अवैध रूप से अर्जित की गई करोड़ों रुपए की संपत्ति जल्दी ही कुर्क हो सकती है। पुलिस ने कुर्की से संबंधित रिपोर्ट डीएम पौड़ी और हरिद्वार को भेज दी है।
जनपद पौड़ी के एसएसपी श्वेता चौबे के मुताबिक अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य उसके साथी सौरभ और भास्कर पर कुछ समय पहले थाना लक्ष्मण झूला में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर मणि भूषण श्रीवास्तव को सौंपी गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पुलकित आर्य की जनपद हरिद्वार में करीब पौने दो करोड़ की संपत्ति, दो लग्जरी वाहन और जनपद पौड़ी में करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई है। इसलिए पुलिस ने डीएम पौड़ी और डीएम हरिद्वार को अवैध संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट भेज दी है।
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि जनपद पौड़ी के गंगा भोगपुर स्थित वंतरा रिजॉर्ट को वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है। जिसकी कीमत करीब 1.07 करोड़ रुपए है। इसके अलावा जनपद हरिद्वार के विशनपुर में 32 लाख, सजनपुर में 48 लाख, कनखल में 62 लाख की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की गई है। 40 लाख की ऑडी कार और 14 लाख की टाटा सफारी भी अवैध रुप से खरीदी गई है। जांच में पुलकित आर्य के समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त होकर समाज का माहौल पूर्व में खराब करने की जानकारी भी सामने आई है।
मामले में अधिक जानकारी के लिए अभी इंस्पेक्टर मणि भूषण श्रीवास्तव विवेचना कर रहे हैं। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर जल्दी ही अन्य खुलासे भी किए जाएंगे।