Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश में हुए अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत से पहले उसके शरीर पर कई चोट के निशान मौजूद हैं। जबकि अंकिता की मौत पानी में गिर कर दम घुटने की वजह से हुई है। हालांकि विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार तक सामने आने की उम्मीद है।
अंकिता की बॉडी पर मरने से पहले चोट के निशान की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद अब अंकिता के साथ रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगियों ने किस प्रकार से अंकिता को प्रताड़ित किया है। यह सवाल फिर से पुलिस प्रशासन के सामने खड़ा हो गया है। हालांकि 14 दिन की रिमांड पर पुलिस ने आरोपियों को लिया है। जिससे कि पुलिस आरोपियों से और ज्यादा अंकिता हत्याकांड की सच्चाई उगलवा सके।
बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा भी किया। मगर स्थिति की नजाकत को देखते हुए डॉक्टरों के पैनल ने हाथों-हाथ रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी। अब पोस्टमार्टम की प्रथम रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि 19 अगस्त से रिसोर्ट में ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद से ही अंकिता को रिसोर्ट के मालिक और उसके सहयोगी के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रथम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अंकिता के पिता ने फिर से तीनों आरोपियों को फांसी देने की मांग पुरजोर तरीके से करी है।