Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:अंकिता हत्याकांड को लेकर जहां लोगों के घुसा है वहीं परिवहन संघ में भी इसको लेकर खासा आक्रोश है,आज परिवहन महासंघ ने अंकिता हत्याकांड पर दुःख जताई हुए अपराधियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फांसी की मांग की।
आज उत्तराखंड परिवहन महासंघ द्वारा आईएसबीटी ऋषिकेश में वनंत्रा रिजॉर्ट गंगा भोगपुर में कार्यरत महिला कर्मचारी अंकिता भंडारी की गुमशुदगी एवं हत्या के विरोध में उत्तराखंड की समस्त परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय के नेतृत्व में हत्यारों का पुतला दहन किया गया मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य अमित गुप्ता एवं भास्कर के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई एवं इन तीनों का पुतला दहन किया गया परिवहन महासंघ द्वारा यह मांग भी रखी गई की अंकिता के हत्या के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डालकर शीघ्र अति शीघ्र उसके दोषियों को फांसी के फंदे तक पंहुचाया जाए ।
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने सरकार से मांग की कि अंकिता भंडारी बमुश्किल नोकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण का काम कर रही थी अब उसके परिवार को न्याय तभी मिलेगा जब उसके हत्यारों को फांसी एवं उसके परिजनों को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में परिवहन महासंघ की समस्त परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया यातायात पर्यटन संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा की यदि राजस्व पुलिस अपने काम को समय पर कर लेती तो हो सकता था की अंकिता आज जिंदा होती।
कार्यक्रम में उपस्थिति निम्न प्रकार रही
महंत विनय सारस्वत अध्यक्ष विक्रम टेंपो महासंघ ,दिनेश बहुगुणा अध्यक्ष गढ़वाल ट्रक यूनियन गज्जेंद्र नेगी , गढ़वाल ट्रक यूनियन नवीन चंद रमोला उपाध्यक्ष यातायात यशपाल राणा उपाध्यक्ष टीजी एम ओ राधेश्याम व्यास सचिव जीप कमांडर यूनियन त्रिलोक भंडारी अध्यक्ष तपोवन ऑटो यूनियन राजेंद्र लामा अध्यक्ष देवभूमि आटो यूनियन भोला दत्त जोशी अध्यक्ष सिंगल रूट हरीश नौटियाल अध्यक्ष लोकल रोटेशन योगेश उनियाल अध्यक्ष सिंगल रूट दाता राम रतूड़ी संचालक यातायात नवीन भट्ट मदन कोठारी विक्रम भंडारी हुकम पोखरियाल बृज भानु प्रकाश गिरी बीएस भंडारी आदि उपस्थित थे।