

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: यम्केश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर स्थित रिजल्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है हालांकि इस मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कराई है पुलिस ने युवती के कमरे को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। सीसीटीवी ना होना और डीवीआर न मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।
पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट से श्रीकोट की रहने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी के रहस्यमय तरीके से गायब होने के प्रकरण को रेगुलर पुलिस को सौंपकर जांच शुरू कर दी है। जनपद पौड़ी के गंगाभोगपुर में स्थित एक रिसार्ट से रहस्यमय परिस्थितियों में पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली लड़की के लापता होने के मामले में अब जांच राजस्व से रेगुलर पुलिस को सौंप दी गयी है। ब्लॉक प्रमुख पौड़ी ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा किया गया कार्य संतोषजनक नही है सभी ग्रामीणों ने एसएसपी से मुलाकात कर मामले में जल्द कार्यवाही की मांग की है। साथ ही गायब लड़की की माँ ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी बेटी का पता लगाकर उसे सकुशल घर लाया जाए।
लक्ष्मण झूला वरिष्ठ उप निरीक्षक एमएस रावत ने बताया कि मामला पुलिस के हैंडोवर होने के बाद इसकी गहनता से जांच की जा रही है आज पुलिस के द्वारा रिजल्ट पहुंचकर सुरक्षा के लिहाज से युवती के कमरे को अपने हैंडोवर ले लिया गया है किसी को भी कमरे के भीतर जाने की अनुमति नहीं है इसके साथ ही सीसीटीवी और डीवीआर ना मिलने की जांच की जा रही है फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि मामला राजस्व पुलिस से उन्हें गुरुवार को ही हस्तांतरित हुआ है। मामले को जल्द सुलझाने के लिए टीम का गठन कर दिया है और जल्द पूरे मामले को सुलझा दिया जाएगा।
जिस रिजॉर्ट से युवती गायब हुई है उस पर लापरवाही सहित कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि रिजॉर्ट के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे लेकिन कैमरों को खराब बताया जा रहा है,साथ ही डीवीआर भी वहां नहीं मिला है, कहीं ना कहीं यह सब बातें कई सवालों को जन्म दे रही है।
