Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बीते रोज मूसलाधार बारिश की वजह से राजधानी की सड़कें नदी के तब्दील हो गई,आलम यह हो गया की सड़क पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो है,वहीं सड़क पार कर रही एक भैंस नदी के बहाव में बह गई।
बुधवार शाम से ही देहरादून में लगातार बारिश हो रही है, बारिश के कारण राजधानी देहरादून के चंद्रबनी चयोला क्षेत्र की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं,चंद्रबनी सहसपुर विधानसभा के मुख्य मार्ग पर तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बन गई, इस दौरान एक मवेशी भी बारिश के पानी में बह गई. एक व्यक्ति भी तेज बहाव की चपेट में आने से बाल-बाल बचा,बारिश और जलभराव के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं, पार्षद सुखबीर बुटोला ने बताया निकासी नहीं होने के कारण इस मार्ग पर हर बरसात में बाढ़ जैसी स्थिति रहती है,जिसके कारण लोगों को मजबूरन जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ती है।