Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:दिनदहाड़े डकैती की वारदात कर डकैतों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है,देहरादून जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है,6 बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और दोनों को नौकरानियों को बंधक बनाकर घर में डकैती डाली, यह मामला घराट वाली गली का है,पुलिस की मानें तो बदमाशों ने 1 घंटे तक जमकर लूटपाट मचाया, सूचना पर SSP दलीप सिंह कुँवर डीआईज गढ़वाल करण सिंह नगण्याल और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंच गए हैं . घटना को अंजाम देने वाले डकैतों की तस्वीर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला चौक के पास घराट वाली गली में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई व्यापारी शीशपाल अग्रवाल का घर है, जहां शनिवार 15 अक्टूबर को करीब 11:00 बजे दोपहर छह बदमाश पहुंचे और इस डकैती की वारदात को अंजाम दिया, पुलिस के मुताबिक जब बदमाश घर में घुसे उस वक्त सिर्फ व्यापारी की पत्नी और दो नौकरानीयां ही मौजूद थी,बदमाशों ने घर के भीतर मौजूद तीनों महिलाओं को चाकू और रिवाल्वर दिखाकर घर के भीतर 1 घंटे तक जमकर लूटपाट की, इस वारदात के बाद महिलाओं के भीतर भय का माहौल व्याप्त है. पीड़ित व्यापारी की पत्नी ने बताया कि डकैतों ने बंधक बनाने के बाद घर मे रखें नगदी और गहनों को अपने साथ ले गए
इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जहां घटना बहुत दुखद है और यह निश्चित तौर पर बदमाशों की पुलिस को खुली चुनौती है उन्होंने कहा उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक्टिव दिखाई दे रही है उस से जल्द ही डकैत पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि डकैती की वारदात क्षेत्र में हुई है इस सूचना के बाद डोईवाला पुलिस के साथ-साथ अन्य टीमें भी डकैतों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय कर दी गई है जल्द ही डकैतों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.