Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:भारतीय जनता पार्टी की विधायक बंशीधर भगत के द्वारा हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी का मामला बढ़ता ही जा रहा है, आज पूर्व पार्षद रवि जैन ने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचकर बंशीधर भगत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है.
रवि जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जो कि कई वर्षों से रामलीला में राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक सार्वजनिक सभा में हिंदू धर्म की आराध्य देवी जिन्हें माता सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती के रूप में पूजते हैं उनपर अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया है,
इतना नहीं उन्होंने भगवान शिव पर भी अभद्र और भद्दी टिप्पणियां की और उपहास उड़ाया है, उन्होंने कहा कि कोई भी सनातन धर्म को मानने वाला व्यक्ति इस प्रकार की टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं कर सकता, जिस तरह से बंशीधर भगत ने कन्या व महिलाओं पर भी अशोभनीय टिप्पणियां की है वह बर्दाश्त से बाहर है, एक चुने हुए जनप्रतिनिधि से इस प्रकार के मानसिक दिवालियापन की उम्मीद नहीं की जा सकती।
बंशीधर भगत ने पूरे देश के करोड़ों हिंदू धर्म के अनुयायियों को भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचाई है एवं हिंदू धर्म का अपमान किया है, रवि जैन ने ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को बंशीधर भगत के खिलाफ न्याय संगत कार्रवाई करने के लिए एक पत्र सौंपा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र,मधु जोशी,अभिषेक शर्मा,विनीत कुमार जैन,पार्षद देवेंद्र प्रजापति,पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, हिमांशु भाटी,राहुल शर्मा गंगा सभा अध्यक्ष, एकांत गोयल,योगेश कुमार पाल, बृजभूषण बहुगुणा, आनंद करनवा, राहुल पांडे और लोकपाल कैंतुरा शामिल थे।