
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के वीरभद्र रोड पर सब्जी लेकर घर जा रही एक महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। चैन स्नैचिंग करने के बाद भाग रहे बदमाश को स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर आस्था पथ पर दबोच लिया है। आरोपी को फिलहाल कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवास विकास निवासी स्वाति यादव पत्नी त्रिलोकनाथ यादव सब्जी खरीदने के लिए वीरभद्र रोड पहुंची। वापसी के दौरान पीछे से आ रहे एक बदमाश ने अचानक झपटमार ने महिला के गले से चेन छीन ली। नजारा देख महिला पहले तो घबरा गई, मगर फिर उन्होंने हिम्मत से काम लेते हुए बदमाश को पकड़ने के लिए अपने पूर्व सभासद अशोक पासवान को सूचना दी। सूचना मिलते ही आस्था पथ पर पहले से ही मौजूद अशोक पासवान और उनकी टीम ने भाग रहे बदमाश का पीछा किया और पुलिस को सूचना देकर बैराज की तरफ से आने के लिए कहा।
कुछ दूरी पर पीछा करने के बाद एम्स चौकी इंचार्ज शिवराम अपने एक पुलिस जवान विकास फोर और पूर्व सभासद और उनके साथी ने मिलकर बदमाश को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि बदमाश काले की ढाल का रहने वाला है और उसका नाम अरविंद गुप्ता है।पूर्व सभासद की जागरूकता और पुलिस की तत्परता के कारण ही झपटमार को पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने झपटमार को हिरासत में लेने के बाद कोतवाली लाया गया है, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि जबलपुर से पूछताछ की जा रही है मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।