Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:12 दिन के बाद बैराज जलाशय में लापता चल रहे बच्चे और पिता में से बच्चे के शव को SDRF ने कड़ी मेहनत से बरामद कर लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले 3 अप्रैल से SDRF की टीम इंचार्ज कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में सर्चिंग अभियान में जुटी हुई थी।
2 अप्रैल से अर्चित बंसल अपने 3 वर्षीय पुत्र के साथ लापता बताए जा रहे हैं,वहीं दोनो के चीला नहर में डूबने की भी आशंका जताई जा रही थी,SDRF की टीम भी लगातार कार सहित पिता पुत्र की तलाश कर रही हैं,SDRF प्रभारी कविंद्र सजवाण के द्वारा जानकारी मिली की चीला नहर से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है,संभवतः यह वही बच्चा है जो पिता के साथ लापता बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया की अभी भी अर्चित बंसल लापता का कुछ भी पता नहीं चल सका है,SDRF की टीम लगातार सर्च अभियान चलाए हुए है।