Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमकेश्वर ब्लॉक में नीलकंठ महादेव मंदिर के पास खैरखाल के समीप खाई में एक युवती का शव बरामद हुआ है,शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है,खाई से शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली गई,पुलिस द्वारा फारेंसिक टीम को बुलाया गया है।
नीलकंठ महादेव मंदिर के समीप खैरखाल में आज सुबह खाई से बदबू आने पर स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना नीलकंठ चौकी प्रभारी दिनेश कुमार को दी,सूचना पर पुलिस खाई के पास पहुंची,खाई काफी गहरी होने के कारण पुलिस की टीम खाई में नहीं उतर पाई।
लक्ष्मण झूला थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुवंर को जानकारी दी गई, प्रभारी निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे,उन्होंने बताया कि खाई करीब 50 मीटर गहरी है,दूर से प्रथम दृष्टया यह शव किसी युवती का नजर आ रहा है,शव के ऊपर कपड़े भी महिला के हैं।
उन्होंने बताया कि खाई से शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जिसके बाद SDRF ने शव को रिकवर कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया,इसके साथ ही जनपद मुख्यालय से फारेंसिक टीम को भी यहां बुलाया गया है।