Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। विश्व विख्यात चारधाम यात्रा का बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ सोमवार को आगाज हो गया। पहले दिन ऋषिकेश से दो हजार यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। राज्यसभा सांसद नरेश बसंल और मेयर अनीता ममगाईं ने 60 यात्री बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड (बीटीसी) में यात्रा के शुभारंभ पर निजी परिवहन कारोबारियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बसंल ने विभिन्न राज्यों से पहुंचे तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुव्यवस्थित यात्रा के लिए तमाम इंतजाम किए हैं। इस बार यात्रियों की आमद में बड़ा इजाफा होने के चलते सरकार ने यात्रा व्यवस्थाओं का बजट भी बढ़ाया है। उन्होंने सफल यात्रा की कामना करते हुए 60 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि कोरोना काल में यात्रा ठीक से नहीं चली, लेकिन इसबार धामों के दर्शन को यात्रियों की तादाद बढ़़ रही है। नगर निगम प्रशासन ने ऋषिकेश क्षेत्र में साफ-सफाई से लेकर अन्य इंतजामों को मुकम्मल किया है। उन्होंने जयकारों के साथ यात्रियों का स्वागत करते हुए मंगल यात्रा की कामना की। मौके पर परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय, स्वामी नारायण आश्रम के परमाध्यक्ष सुनील भगत, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, मदन कोठारी, नवीन रमोला, मनीष शर्मा, सरोज डिमरी आदि मौजूद थे।
हंस फाउंडेशन ने बांटी सामग्री
चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं को लेकर जानेे वाले बसों के चालक और परिचालकों को हंस फाउंडेशन की ओर से कोरोना किट का वितरण किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में संस्था ने कंबल और जैकेट भी बांटी। बुजुर्ग यात्रियों के लिए स्टिक वितरित की गई। इस दौरान परिवहन कारोबारियों ने कोरोना किट व अन्य सामान वितरण पर हंस फाउंडेशन का आभार जताया।