Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: चार धाम यात्रा टर्मिनल कंपाउंड स्थित होटल दिग्विजय में आज आयोजित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड परिवहन महासंघ द्वारा हंस कल्चरल सेंटर द्वारा चार धाम यात्रा में संचालित वाहनों के चालक परिचालकों को वस्त्र सामग्री वितरित की गई।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि आज चार धाम यात्रा में संचालित होने वाले वाहनों के चालको और परिचालकों को परम श्रद्धेय भोले महाराज एवं माता मंगला द्वारा भेजी गई वस्त्र सामग्री संयुक्त रोटेशन के प्रशासनिक अधिकारी बृज भानु प्रकाश गिरी एवं अन्य संचालकों द्वारा वितरित की गई जिसमें 119 चालकों परिचालकों को एक-एक कंबल जैकेट एवं छाते वितरित किए गए, परिवहन महासंघ द्वारा हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक भोले महाराज एवं माता मंगला का सभी ने हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया एवं उनकी लंबी उम्र की कामना की,अध्यक्ष राय ने कहा कि लगातार हंस कल्चरल सेंटर द्वारा गरीबों की मदद को अनेक तरह की योजनाएं चलाई जाती है गरीबों के लिए खाद्य सामग्री ,वस्त्र सामग्री के साथ-साथ गरीब बच्चों को फीस माफी एवं मरीजों के लिए एंबुलेंस की सेवा एवं हॉस्पिटल सेवा उपलब्ध कराई जाती है ऐसे महान संतों को परिवहन महासंघ शत शत नमन करता है एवं उनके चिरायु होने की कामना करता है।
कार्यक्रम में यातायात के संचालक नवीन चंद रमोला, हरीश नौटियाल, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय के संचालक विनोद भट्ट, यातायात के संचालक मनोहर सिंह रौतेला ,मनोज आर्य, रोटेशन के प्रभारी मदन कोठारी रूकम पोखरियाल ,देवेश डोभाल मुकेश नेगी ,बिजेंदर पासवान, बृजेश उनियाल , आशीष तिवारी, राकेश सेमवाल, सुनील उनियाल आदि उपस्थित थे ।