Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बैराज पुल से लगभग 100 मीटर आगे चीला शक्ति नहर में डूबी युवती का शव आज एसडीआरएफ के द्वारा बरामद कर लिया गया है,एसडीआरएफ ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस शव का पंचायतनामा भर एम्स में पोस्टमार्टम करवाने के बाद युवती के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कल दिनाँक 06 नवंबर 2022 को सांय लगभग 06:00 बजे थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि एक युवती पशुलोक बैराज से लगभग 100 मीटर आगे चीला नहर में बह गयी है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त युवती सिचाई विभाग कॉलोनी की रहने वाली है तथा शाम को बाइक लेकर अकेले ही घर से निकली थी। बाइक को पशुलोक बैराज में खड़ा करने के उपरांत उक्त युवती संदिग्ध परिस्थितियों में चीला नहर में बह गयी। हालांकि आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया परन्तु तेज बहाव के कारण युवती पानी मे लापता हो गयी।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्च किया गया परन्तु अंधेरा होने व तेज बहाव के कारण युवती का कुछ पता नही चल पाया।
आज प्रातः पुनः SDRF फ्लड टीम द्वारा घटनास्थल से आगे नदी में संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा था। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा चीला पावर हाउस में युवती का शव ढूंढ लिया गया तथा रोप की सहायता से बैराज में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को बाहर निकालकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक युवती का विवरण:- आँचल पुत्री अनिल कुमार, उम्र-23 वर्ष, निवासी- सिंचाई विभाग कॉलोनी बैराज।
SDRF टीम का विवरण:-
1. इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण
2. का0 किशोर कुमार
3. का0 शिवम
4. का0 रविन्द्र
5. का0 जितेंद्र
6. का0 कुलदीप दानु
7. का0 चा0 विनोद डबास