
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज दिनांक 7/11/2022 को सूचना मिली की धर्मराज मंदिर लक्ष्मण झूला के नीचे रामप्यारी घाट पर एक व्यक्ति घाट पर पानी में पड़ा है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।तब तक स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को पानी से निकाल कर घाट की सीढ़ियों पर रखा गया था।व्यक्ति के नाक और मुंह से रक्त निकल रहा था ।इस दौरान मौके पर उक्त युवक के मित्र पहुंच गए थे ।मृतक की शिनाख्त दीपक रावत पुत्र विनोद रावत निवासी डिफेंस कॉलोनी रुड़की ज्ञात हुआ जो शनिवार को अपने मित्रों के साथ घूमने आए थे तथा होटल में रुके हुए थे,युवक ने ज्यादा शराब का सेवन किया था।जो रात में कमरे से निकल गया था।संभवतः सिर में गुम चोट लगने पर पानी में गिरने से मृत्यु हुई है।मौके पर पंचायत नामा की कार्यवाही की गई पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया , जांच जारी है।