Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:हाईवे के साथ शहर के गली मोहल्ले में आवारा सांडों का कर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आलम ऐसा दिखाई दे रहा है कि सांडों से लोगों की जान को अब खतरा होने लगा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आवारा सांड लड़ते-लड़ते अब कभी लोगों की दुकानों तो कभी उनके घर में घुस रहे हैं। जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। घर और दुकानों में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो रहा है।
ताजा मामला ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बनखंडी से सामने आया है। जहां एक सांड और गाय आपस में लड़ते-लड़ते चंद्र मोहन विरमानी के घर में घुस गए। जहां घर पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सांड और गाय की लड़ाई में घर पर रखा काफी सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। नजारा देखकर आसपास के लोग भी सहम गए। सांड और गाय की लड़ाई रुकी तो लोगों ने किसी तरह उनको घर से बाहर निकाला। मामले में चंद्र मोहन विरमानी ने नगर आयुक्त को पत्र देकर आवारा सांडों को शहर से बाहर करने की मांग की है।
पत्र में चंद्र मोहन विरमानी ने कहा कि शहर के सड़कों के साथ गली मोहल्ले में आवारा सांडों का कहर लगातार बना हुआ है। जिनकी वजह से कई लोग घायल होकर अस्पताल भी पहुंच चुके हैं। दोपहिया वाहन सवार भी सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। जनहित में आवारा सांडों को पड़कर शहर से बाहर किया जाना जरूरी है। चंद्र मोहन विरमानी ने बताया कि नगर आयुक्त से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।