
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रोटरी क्लब ऋषिकेश का 52वां अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ऋषिकेश एम्स की डायरेक्टर प्रोफेसर मीनू सिंह उपस्थित हुई। उन्होंने रोटरी क्लब ऋषिकेश के द्वारा जनहित में किए जाने वाले तमाम कार्यों की जमकर सराहना की। वर्ष 2022-23 के लिए अध्यक्ष राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में गठित टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
https://youtu.be/HNQBke_OVIo
ऋषिकेश में रेलवे रोड पर एक होटल में रोटरी क्लब ऋषिकेश ने अपना अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषिकेश एम्स की प्रोफेसर डॉक्टर मीनू सिंह और क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि रोटरी क्लब ऋषिकेश पिछले 52 साल से जनहित में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जो अहम कार्य कर रहा है। उसके लिए जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने भविष्य में भी रोटरी क्लब से जरूरतमंदों की मदद के लिए भविष्य में भी निरंतर कार्य करने की उम्मीद जताई है।
क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2022-23 के लिए जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बताया गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ना ही उनका मुख्य मकसद है। साथ में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की वजह से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए भी वह पूरा प्रयास करेंगे। जल्दी ही एआरटीओ की मदद से तमाम स्कूलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। हरेला को लेकर भी एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम करने की जानकारी भी राकेश अग्रवाल ने दी। इस दौरान क्लब से जुड़े तमाम सदस्यों ने भविष्य की प्लानिंग को लेकर राकेश अग्रवाल के साथ विचार विमर्श किया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल,सचिव विशाल तायल और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रतीक अग्रवाल को सौंपी गई है।