Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड के काशीपुर में चीमा चौक पर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब चौराहे पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे आरक्षी सुंदरलाल ने एक मासूम को बस के नीचे आने से बचा लिया। यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हर तरफ आरक्षी सुंदर लाल की तारीफ में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
खास बात यह है कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने खुद इस वीडियो को फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफार्म पर शेयर कर आरक्षित सुंदरलाल की पीठ थपथपाई है। बता दें कि दो दिन पहले काशीपुर में चीमा चौक पर आरक्षी सुंदरलाल मुस्तैदी से ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे थे। इस दौरान एक ई रिक्शा चौराहे से क्रॉस होते हुए मुड़ी। ई रिक्शा में बैठा मासूम अचानक से छिटक कर सड़क पर गिर गया। उसी वक्त दूसरी ओर से आ रही बस मासूम को कुचलती इससे पहले ही आरक्षित सुंदरलाल ने बस को हाथ देकर तत्काल रुकवाया और मासूम को अपनी गोद में उठा लिया। तभी ई रिक्शा से उतर कर मां ने मासूम को अपने आंचल में भर लिया। इस बड़े हादसे के टलने के बाद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। अभी तक उत्तराखंड पुलिस और डीजीपी अशोक कुमार के फेसबुक पेज पर लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। हजारों प्रतिक्रियाएं भी फेसबुक पेज पर आ चुकी हैं। प्रतिक्रियाओं में लोग सुंदरलाल को कोई देवदूत तो कोई फरिश्ता बता रहा है।