Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला क्षेत्र मे एक बड़ा हादसा हो गया,एक DCM कैंटर UK17CA-7770 द्वारा छोटे हाथी UK08CA-0094 टक्कर मार दी,इस हादसे में छोटे हाथी में सवार एक 7 वर्ष की बालिका की मौके पर मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए,घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है,परिजनो द्वारा दी गयी रायवाला पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रायवाला पुलिस के मुताबिक दिनांक 13.06.22 को थाना रायवाला पर 112 हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना दी गयी कि मोतीचूर फ्लाईओवर रायवाला पर एक्सीडेंट मे एक बच्ची की मृत्यु हो गयी है।जिस पर थाना कार्यालय द्वारा तत्काल रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी को सूचना से अवगत कराया गया ।थानाध्यक्ष द्वारा उच्चाधिकारीयों को घटना से अवगत कराते हुए स्वयं घटनास्थल पर पंहुचे तो पाया कि मोतीचूर फ्लाई ओवर पर एक DCM कैंटर द्वारा छोटे हाथी को टक्कर मार दी है,जिस कारण उसमे सवार एक 07 साल की वालिका की मृत्यु व 4 अन्य लोग घायल हो गए है । घायलो को चीता मोबाइल द्वारा मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल को सरकारी हास्पिटल हरिद्वार भिजवाया गया व कैंटर चालक फरीद अहमद को मौके से मय कैंटर सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया।बालिका के मृत शरीर का पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । मृत शरीर को मोर्चरी में रखवाया गया है।
छोटे हाथी मे सवार अन्य लोगों ने बताया की मोतीचूर फ्लाईओवर पर छोटा हाथी (UK08CA-0094 ) का टायर पंचर हो जाने के कारण चालक टायर बदल रहा था,तभी हरिद्वार की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे DCM कैंटर (UK17 CA- 7770) ने छोटे हाथी पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसमे सवार एक 07 साल की वालिका की मृत्यु व 4 अन्य लोगों को घायल हो गये। और छोटा हाथी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।
मृतका व घायलो के परिजनो द्वारा DCM कैंटर ( UK17 CA- 7770 ) चालक के विरूद्ध दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर धारा-279,337,304 A,427 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है ।
प्रकरण में जांच जारी है ।
मृत वालिका का नाम
=============
1-गोगो पुत्री नरेश निवासी-सलेमपुर महदूद थाना-रानीपुर,हरिद्वार,उम्र-07वर्ष ।