Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि यूथ जोड़ो को जोड़ो अभियान के तहत पूरी युवा कांग्रेस पूरे देश प्रदेश में युवा को जोड़ने का काम कर रही है और आने वाले समय में युवा कांग्रेस खड़गे जी के मार्गदर्शन पर माननीय राहुल गांधी के नेतृत्व में युवाओं को जोड़कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।
यूंका विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा व जिला अध्यक्ष सनी प्रजापति ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर द्वारा ऋषिकेश में युवाओं की बैठक में सभी युवाओं को मार्गदर्शन किया गया कि सभी युवा एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे व यूथ जोड़ो को बूथ जोड़ो अभियान के तहत सभी युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़कर कांग्रेस को आगे बढ़ाने काम करेंगे वह आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूत कर पूरे देश प्रदेश में लाने का काम करेंगे।
बैठक में युवा नेता जितेन्द्र पाल पाठी, डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, विधानसभा उपाध्यक्ष सुमित त्यागी, प्रदेश महासचिव अभिनव सिंह मलिक, ऋषभ राणा, विकास केवट, राहुल कुमार, दानिश, अभिषेक, राहुल कुमार, आदित्य पाल आदि मौजूद थे।