Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नगर निगम चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद गुरूवार की रात आईडीपीएल में जमकर हंगामा हुआ। स्ट्रांग रूम में मत पेटियों को जमा कराने के दौरान पोलिंग पार्टियों से कई दर्जन लोगों ने अभद्रता की। इसमें कुछ हथियार लहराने का भी दावा किया गया। घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। मामले में अज्ञात लोगों की पहचान कर कार्रवाई के लिए राजस्व निरीक्षक ने पुलिस को शिकायत दी है।
चैनमैन राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने तहरीर में बताया कि गुरूवार को मतदान समाप्ति के बाद कुछ उपद्रवियों ने आईडीपीएल में स्ट्रांग रूम पहुंच रही पोलिंग पार्टियों से अभद्रता की। मत पेटियों को लेकर उन्होंने निर्वाचन की प्रक्रिया को बाधित करने का भी प्रयास किया। अराजकता फैलाते जमकर हंगामा किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उपद्रवियों के बीच ही एक शख्स ने हवा में कोई वस्तु भी लहराता हुआ नजर आया।इसीबीच एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो भी तेजी से वायरल है।
राजस्व निरीक्षक ने तहरीर देकर अज्ञात लोगों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए कहा। एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अज्ञातों की पहचान के लिए पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। पहचान कर जल्द ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।