Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लोक लुभावनी स्कीम का झांसा देकर हजारों लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए कंपनी में कार्यरत एक फरार और इनामी एजेंट को एसओजी देहात ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी को एसओजी देहात ने रायवाला थाना पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
एसओजी देहात प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि 18 जुलाई 2022 को हरिपुर कला निवासी ममता तोमर ने कोर्ट के माध्यम से रायवाला थाना पुलिस ने लोक लुभावनी स्कीम का झांसा देकर उसके लाखों रुपए वापस नहीं मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल के दौरान एजेंट संजय सिंह निवासी जोलीग्रांट की भूमिका भी सामने आई। जो मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। मामले में एसएसपी ने संजय सिंह के गिरफ्तारी के लिए उस पर 10 हजार का इनाम भी रखा। कड़ी मशक्कत के बाद एसओजी देहात ने संजय सिंह को देहरादून से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह को रायवाला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में कमल जोशी नवनीत नेगी सोनी कुमार मनोज कुमार जितेंद्र कुमार जमुना शामिल रहे।