Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:राजकीय महाविद्यालय के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे छात्र नेता ऋतिक पाठक ने निर्धारित तिथि पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है ऋतिक ने छात्रों से उन्हें विजयश्री दिलाने की अपील फिर से दोहराई है।
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता ऋतिक पाठक ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद को लेकर अपना नामांकन चुनाव संचालन समिति को जमा कर दिया। इस दौरान ऋतिक पाठक को सपोर्ट कर रहे तमाम छात्रों ने कॉलेज परिसर के अंदर ऋतिक के पक्ष में मतदान करने को लेकर प्रचार-प्रसार भी किया। छात्रों को जीत के बाद उनके समस्याओं का समाधान कराने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का भरोसा भी दिलाया। खुद ऋतिक पाठक छात्र और छात्राओं से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जीत दिलाने के लिए कन्वेंस करते हुए भी दिखाई दिए।
ऋतिक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पक्ष में मतदान करने को लेकर कॉलेज परिसर के अंदर बयार चल रही है। उन्हें पूरा विश्वास है कि जिस उम्मीद के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उनको जीत हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। उसी प्रकार कॉलेज के छात्र भी उन्हें जीत दिलाने के लिए 24 दिसंबर के दिन अखिल भारतीय परिषद के पक्ष में मतदान करेंगे।
वहीं अमन पाण्डेय सचिव,कोषाध्यक्ष सिमरन अरोड़ा और उपाध्यक्ष केशव पोरवाल निर्विरोध रहे उनके सामने किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया।सिमरन अरोड़ा और केशव पोरवाल ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋतिक पाठक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई दिए समर्थन देने वाले दोनो प्रत्याशियों ने ऋतिक को जीत दिलवाने का संकल्प लिया है।छात्र संघ चुनाव में सभी सीटों पैर कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।