Nitya Samachar UK
टिहरी:टिहरी जिले के धनोल्टी विकासखण्ड जौनपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खेडा के डिबरी नामे तोक में दो घरों में उस वक्त आग लग गई जिक वक्त इस तोक मे निवास करने वाले सभी लोग मजदुरी व पशुओ के लिए चारा लेने गए थे। इस तोक मे अनुसुचित जाती के परिवार निवास करते है, घटना के वक्त कुछ बच्चे ही घर पर थे किसी तरह गांव के लोग व परिवार के लोग जब यंहा पंहुचे तो दो घर जिनमे चार परिवार निवास करते थे, वह आवास पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे, यह घर पहाड के पुराने देवदार की लकड़ी से पठाल वाले घर थे,जिनमे इन चार परिवारो का सामान खाने की सामाग्री जलकर राख हो गई,गनीमत यह रही की जन हानि व पशु हानि इस घटना मे नही हुई।