

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार का एक चोर टेंपो चुरा कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कब्जे से चुराया गया टेंपो भी बरामद कर लिया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक खांड गांव के पास महेश कुमार का टेंपो देर रात को चोरी हो गया। सुबह टेंपो घर के बाहर खड़ा दिखाई नहीं देने पर महेश कुमार पुलिस के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचा। लिखित तहरीर देकर टेंपो चोरी होने की जानकारी देकर चोर के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर चोर की तलाश शुरू की रावला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद एसओजी देहात की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर चोरी के गया टेंपो भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
आरोपी की पहचान मंगू ओबरॉय निवासी सर्वानंद घाट हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी कई अपराधिक वारदातों को करने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है।
