Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:SDRF के जवानों ने लोगों की जान बचाने के साथ साथ अब ईमानदारी का भी परिचय दिया है,SBT रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास यात्री के खोए मोबाइल को लौटाया,यात्री ने भी जवानों के इस ईमानदारी के कार्य की सराहना की है।
आज सोमवार 23 मई को चार धाम यात्री रजिस्ट्रेश सेंटर I SBT ऋषिकेश मे रजिस्ट्रेशन के दौरान पंजाब कपूरथला के एक यात्री निर्मल सिंह उम्र 60 वर्ष, का Oppo मोबाइल रजिस्ट्रेशन ड्यूटी मे तैनात SDRF टीम के जवानो को जमीन पर गिरा हुवा मिला, जवानों द्वार तुरंत लाऊड हेलर से पुकरा गया तो यात्री निर्मल सिंह तुरंत टीम के पास आकर मोबाइल के बारे मे पूछने लगा,जिसके द्वारा बताया गया कि मेरा oppo मोबाइल no. 7901730746 कहीं खो गाया हैं।