Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड DGP अशोक कुमार के द्वारा चलाए जा रहे मिशन मर्यादा के तहत मुनी की रेती पुलिस के द्वारा गंगा के किनारे हुड़दंग मचा रहे 5 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत कारवाई की है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा उत्तराखंड के समस्त जिलों में अभियान “मिशन मर्यादा” चलाया जा रहा है।जिसके संबंध में गंगा तटों के किनारे पर गंगा की स्वच्छता एवं मर्यादा को भंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।”मिशन मर्यादा” अभियान के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर के द्वारा जनपद टिहरी के समस्त थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर उपरोक्त आदेश का अनुपालन करने हेतु आदेशित किया है।
“मिशन मर्यादा अभियान” के अनुपालन में कोतवाली मुनी की रेती क्षेत्र मे गंगा किनारे घाटो मे लगातार गस्त ड्यूटी लगाई गयी है। जिसके क्रम में आज चौकी तपोवन पुलिस टीम द्वारा नीम बीच पर हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति
1.अर्जुन पुत्र गिरिराज सिंह निवासी- बसंत विहार दिल्ली उम्र 38 वर्ष।
2.अमित पुत्र ऋषिराज निवासी- सेक्टर 79 नोएडा उम्र 32 वर्ष।
3.सचिन पुत्र ऋषिराज निवासी उपरोक्त उम्र 34 वर्ष।
4.अनिकेत पुत्र सुंदर कुमार निवासी टटीरी बागपत यूपी उम्र 22 वर्ष।
5.बंटी पुत्र रोहतास निवासी दादरी उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष।
पुलिस टीम
उ0नि0 सत्येन्द्र भंडारी
(चौकी प्रभारी तपोवन टिहरी गढ़वाल)
का0 ना0पु0 पंकज रावत
होमगार्ड रघुवीर
जल पुलिस कर्मी