Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज दिनांक 26 मार्च 2022 को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश पशुलोक बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है।उपरोक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला डीप डाइविंग टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत उक्त शव की सर्चिंग की गई व शव दिखाई देने पर शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण द्वारा बताया गया कि उक्त शव पूर्व में लक्ष्मण झूला के पास नहाते समय डूबे हुए व्यक्ति, नाम मनीष पुत्र जयंती उम्र 32 वर्ष निवासी सूरत गुजरात का है। जो विगत 06 दिनों से लापता था।