Nitya Samachar UK
ब्यूरो रिपोर्ट:आज शनिवार का दिन उत्तराखंड में हादसों का दिन रहा,आज के दिन अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 चारों की नदी में डूबने से मौत की खबर है,वहीं हादसों में 4 लोग घायल हुए हैं,पूरी रिपोर्ट में पढ़िए कहां-कहां और कैसे हुआ है हादसा?
पहला हादसा
आज दिनाँक 19 नवम्बर 2022 को थाना धरासू द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर कल्याणी नामक स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है।
उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट चिन्यालीसौड़ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया । वाहन संख्या UK10A 0571 लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। रेस्क्यू टीम के बैक अप के लिए SDRF टीम पोस्ट उजैली भी एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।टीम द्वारा रोप के सहायता से रैपलिंग करते हुए वाहन तक पहुंच बनाई गई। कार में छः लोग सवार थे जिसमें से एक घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया । तदुपरांत पांच शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों के नाम/पता-
1) गंगा देवी आयु 67 वर्ष पत्नी अमर सिंह निवासी पुरोला, उत्तरकाशी
2) प्रेम लाल निवासी टीचर कॉलोनी, उत्तरकाशी
3) बलबीर सिंह चौहान आयु 67 वर्ष पुत्र कुंदन सिंह चौहान , निवासी बड़कोट, उत्तरकाशी
4) श्यामली आयु 56 वर्ष पत्नी प्रेमलाल, उत्तरकाशी
5) अमर सिंह आयु 70 वर्ष पुत्र विरजी , उत्तरकाशी
घायल का नाम/पता –
1) रामकली, आयु 70 वर्ष निवासी, उत्तरकाशी
दूसरा हादसा
आज दिनाँक 19 नवंबर 2022 को थाना चकराता द्वारा SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक सवार व्यक्ति
खाई मे गिर गया है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम ASI योगेंद्र भण्डारी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की और रोप की सहायता से रेप्ललिंग करते हुऐ व्यक्ति तक पहुँच बनायी गयी। परन्तु उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर बोर्ड व रोप के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
वाहन संख्या :- UK07DA5660
मृतक का नाम :- रणवीर बिष्ट पुत्र मोहन सिंह, उम्र – 27
निवासी :- देहरादून
SDRF टीम का विवरण :-
1. ASI योगेंद्र सिंह भण्डारी
2. आरक्षी बारू सिंह
3. आरक्षी धजवीर चौहान
4. आरक्षी दिनेश चौहान
5. आरक्षी नवीन रावत
6. पैरामीडिक्स अनुज
7. चालक नीरज
तीसरा हादसा
जनपद चमोली, पुलिस चौकी गोचर से SDRF को सूचना प्राप्त हुई है की देवाल के कैल नदी में 04 छात्र डूब गए हैं ।उक्त सूचना पर पोस्ट गोचर से HC भगत सिंह कंडारी के हमराह रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है।
मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चारों शवों को नदी से बाहर निकाला,चारों किशोरों की पहचान प्रियांशु पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 16 वर्ष, अंशुल पुत्र हरेंद्र सिंह उम्र 17 वर्ष, धर्मेंद्र पुत्र भरत सिंह उम्र 15 वर्ष और लकी पुत्र राकेश मिश्रा उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है।
चौथा हादसा
आज दिनाँक 19 नवम्बर 2022 को प्रातःकाल चौकी बयासी द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि गुलरघाटी के पास वाहन गिरने की सूचना है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट ब्यासी से मुख्य आरक्षी सुरेश बिजल्वाण के हमराह रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई।
उक्त घटना में रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिरा हुआ है। वाहन DL 5 CR 2870 ,एक वैगन कार है जिसमे एक पुरुष, एक महिला एवं बच्चा सवार थे। ये लोग दिल्ली से बद्रीनाथ जा रहे थे कि अचानक गूलर पुल के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में गिर गया। वाहन में तीनों घायल अवस्था में पाए गए। SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए तत्काल तीनों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया व बाद प्राथमिक उपचार नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों का नाम/पता-
1) अमित , आयु 32 वर्ष, पुत्र रोहतास , निवासी अमर कॉलोनी , गोकुलपुरी,ईस्ट दिल्ली
2) अम्बिका, आयु 33 वर्ष, पत्नी अमित
3) दिव्यांश , आयु 03 वर्ष पुत्र अमित
एस डी आर एफ रेसक्यू टीम में
हेड कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद
हिमांषु
तरुण
मुकेश
पैरामीडिक्स विनोद गैरोला