Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रामझूला स्थित परमार्थ निकेतन घाट पर राजस्थान से आए एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का स्नान के दौरान गंगा में डूबने की आशंका है,परमार्थ निकेतन घाट पर पंहुचकर एसडीआरएफ के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं के मुताबिक हंसराज खुराना उम्र करीब 80 वर्ष निवासी आदर्श नगर जयपुर राजस्थान अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे,रविवार सुबह समय 6: 55 बजे के करीब परमार्थ निकेतन आश्रम से गंगा स्नान हेतु परमार्थ घाट पर गए थे जिनके कपड़े चप्पल आदि गंगा घाट पर मिले हैं। गंगा नदी में डूबने की आशंका है।
थाना पुलिस ,जल पुलिस , गोताखोर, एसडीआरएफ टीम द्वारा गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है,हालांकि अभी तक बुजुर्ग का कुछ पता नहीं चल सका है।