Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,मृतक का नाम हेमराज था और वह बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है,मृतक पुताई का कार्य करता था।रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी के बताया कि एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली कि रायवाला से वीरभद्र के बीच में रेलवे ट्रैक पर खंबा नंबर 3/5 व 3/7 के बीच में एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। सूचना पर तत्काल रात्रिअधिकारी व संबंधित क्षेत्र के चीता पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया,चीता पुलिस मौके पर पंहुची तो पाया कि गली नंबर 5 खैरी खुर्द के सामने रेलवे ट्रैक पर खंबा नंबर 3/5 व 3/6 के बीच में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है,जिसके चेहरे पर चोट है व बाएं पैर का पंजा कटा गया है ।मृतक की शिनाख्त हेमराज पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना कोतवाली नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है,मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है मृतक का हाल पता किराए पर गली नंबर 5 खैरी खुर्द थाना रायवाला के रूप में हो चुकी है ।मौके पर मृतक के बड़े भाई हरीराज व छोटे भाई मेघराज को मौजूद थे।
मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि हेमराज पुताई का काम करता था व खाना खा कर घर बाहर गया था,लेकिन किस कारण रेलवे ट्रैक पर गया इस संवध मे कुछ पता नहीं चल पाया है ।पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स हास्पिटल भिजवाया गया है।प्रकरण मे जांच जारी है ।