Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: ऋषिकेश में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ने अपना त्याग पत्र देकर सभी को चौंका दिया है,त्याग पत्र देने का कारण प्रदेश अध्यक्ष की मनमानी बताई जा रही है,ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष का त्याग पत्र सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
उत्तराखण्ड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की मनमानी के चलते ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस गौरव राणा ने अपना त्याग पत्र दे दिया है,उनके समर्थकों ने त्याग पत्र की फोटो फेसबुक पर अपलोड भी कर दिया है,ऋषिकेश विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर के द्वारा पिछले काफी समय से अपनी मनमानी कर रहे हैं,वे किसी भी फैसले को लेने से पहले अपनी कार्यकारिणी को पूरी तरह से नजरंदाज कर देते हैं,वहीं जो कार्यकर्ता सक्रियता से कार्य कर रहा है उसको सम्मान देने के बजाय अन्य लोगों को वरीयता दे रहे हैं।गौरव राणा ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर को whatsapp पर त्याग पत्र भेज दिया गया है, गौरव ने कहा की अभी फिलहाल मैने ही त्यागपत्र दिया है अगर ऐसा ही चलता रहा तो कई और पदाधिकारी त्याग पत्र दे देंगे।
वहीं इस मामले में जब यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो आया,उनका पक्ष आने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।