Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश कोतवाली के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुमानीवाला के निर्माणाधीन मकान पर लोहे की खिड़की चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुमानीवाला निवासी सुनील सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका गुमानीवाला में नए मकान का निर्माण चल रहा है। इस दौरान उन्होंने मकान में लगाने के लिए लोहे की चार खिड़की व अन्य सामान लाकर रखा। रात के समय अज्ञात चोर खिड़की और सामान चोरी कर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो चोरों की पहचान करने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किया गया सामान कृष्णानगर निवासी कबाड़ी मोहन जाटव को बेच दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से चोरी किया गया सामान पहले बरामद किया फिर मोहन जाटव को भी चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाल ने बताया कि चोरी के आरोपियों की पहचान आदित्य गुरंग निवासी गुमानीवाला और निखिल उनियाल निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया है।